Site icon Kgp News

विद्युतस्पर्श से इंदा के किशोर की मौत, तालबगीचा सड़क दुर्घटना में शख्स की मौत

 

खड़गपुर, खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड 22 के किशोर सोहिल टांडी की मौत विद्युतस्पर्श से हो गई पता चला है कि आरपीएफ कालोनी पानी टंकी के पास बस्ती इलाके में रहने वाले सोहिल टांडी अपने घर के कूलर को चलाने के क्रम में विद्युत की चपेट में आ गया जिससे सोहिल की मौत हो गई खड़गपुर शहर थाना पुलिस रहस्यमय मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। 17 वर्षीय सोहिल के पिता घनश्याम प्लंबर का काम करता है सोहिल इकलौता बेटा था सोहिल की एक छोटी बहन है घटना से इलाके में शोक व्याप्त है। 

तालबगीचा में सड़क दुर्घटना में शख्स की मौत 

वार्ड संख्या 33 दीनेशनगर के रहने वाले आलोक राय नाम के व्यक्ति की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई पता चला है कि राम अपने दोपहिए वाहन से घर की ओर आ रहा था तभी एक अन्य दोपहिया वाहन से टकरा गया उसे चांदमारी लाया गया जहां उसकी मौत हो गई. 

पता चला है कि राम गैस सप्लाई का काम करता था उसके बेटी की शादी हो चुकी है व पत्नी व एक बेटा है। 

सड़क दुर्घटना में युवक का शरीर दो हिस्से में बंटा 

खड़गपुर, बेलदा से केशियाड़ी आते वक्त युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई पता चला है कि एक्सीडेंट इतना भयानक था कि मोटरसाईकिल चालक चार चक्का वाहन के डाला में टकरा जाने से पेट के पास से शरीर दो टुकड़े में बंट गया केशियाड़ी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

युवक ने जहर खा जान दी

खड़गपुर ग्रामीण थाना के सोलागढ़ के रहने वाले 26 वर्षीय युवक रामू कोटाल की अस्वाभाविक मौत हो गई पता चला है कि रामू ने जहर खा जान  दे दी आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है।    

Exit mobile version