Site icon

श्री श्याम दरबार खड़गपुर की ओर से  रामनवमी और  जंवारा विसर्जन के भक्तों के लिए शरबत वितरण

 

हर साल की तरह इस साल भी श्री श्याम दरबार खड़गपुर की ओर से  रामनवमी और  जंवारा विसर्जन के भक्तों के लिए   शरबत वितरण की गई मंदिर कमेटी की महिला सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया,महिलाओं सदस्यों ने हमसे बात कर बताया की ये पहला वर्ष है श्याम मंदिर के 2013 में बनने के बाद से जब हमें ये सेवा प्रदान करने का मौका मिला आगे भी हम ऐसे सेवा की आशा करेंगे।

उपस्थित महिलाओं में प्रेमलता अग्रवाल,रेशमा माइती, सुशीला खंडेलवाल, ललिता अग्रवाल,सुनीता अग्रवाल,लाली शर्मा,स्नेहा चौधरी, एकता शर्मा एवं अन्य।संस्था के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, तेमाथानी पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

मंदिर कमेटी के सक्रिय सदस्य नवीन कुमार शर्मा ने हमें बताया की हर एक मेंबर्स के योगदान से ये कार्यक्रम सफल हुआ।आगे भी हम ऎसी सेवा देते रहेंगे जो समाज के हित मे होगा।

Exit mobile version