माता रानी के जागरण में झूमी महिलाएं व युवतियां, केशरवानी युवा समिति ने किया आयोजन

 

खड़गपुर। केशरवानी युवा समिति खड़गपुर की ओर से गोलबाजार दुर्गामंदिर में वैष्णो मां का जागरण का आयोजन किया गया जिसमें महिलाएं, बच्चे व अन्य लोगों ने खूब झूम भक्तिमय समा बांधा देवघर से आए  कलाकारों ने इस अवसर पर जागरण सहित झांकियां भी पेश किया।

Click link

https://youtu.be/klX2yoE6VMg

इस अवसर पर मां वैष्णो देवी की पूजा अर्चना व जागरण के साथ भंडारा का भी आयोजन किया गया था। समिति से जुड़े गणेश केशरवानी ने बताया कि समाज को एकजुट रखने के लिए सालाना जागरण का कार्यक्रम 2009 से किया जाता रहा है पर कोविड के कारण कुछ साल कार्यक्रम बाधित हुई व इस साल पुनः कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

अशोक केशरवानी ने बताया कि वे लोग सामाजिक कार्यक्रम करते हैं ताकि इसी बहाने लोग एक दूसरे से परिचित होते हैं। उन्होने बताया कि खड़गपुर में समाज के लगभग तीन सौ परिवार रहते हैं। ये लोग मूलतः यूपी के इलाहाबाद जिले के रहने वाले वैश्य हैं रोजी रोटी के लिए पूर्वज बंगाल मे बस गए।

केशरवानी या गुप्ता पदवी लगाने वाले समाज के ज्यादातर लोग व्यवसाय से जुड़े हैं। इस अवसर पर अजित, श्याम केशरवानी, मनोहर केशरवानी, अनिल केशरवानी, आनंद केशरवानी सहित समाज के अन्य लोग सक्रिय रहे।

 

Exit mobile version