Site icon Kgp News

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से महिला की मौत, डीवीसी पोस्ट ऑफिस इलाके की है घटना

 

खड़गपुर ,  निर्माणाधीन मकान में काम के दौरान मयना किस्कू नाम की एक महिला मजदूर का बिजली के स्पर्शाघात से मृत्यु हो गई . 37 वर्षीय यह महिला हिराडिही नामक ग्रामांचल की निवासी है इसके पति का नाम बिसु किस्कू बताया जाता है .

महिला बिजले के झटके पाकर उपर से जमीन पर गिरी और आहत हो गई . सूचना पाकर पुलिस पहुंची एवं आहत अवस्था में महकमा अस्पताल ले गई जहां चिकित्सक महिला को मृत पाया एवं मृतक के घर सूचित की .

मयना विधवा थ व उसके दो बेटे है वह एक बेटी की शादी हो चुकी है  दामाद जगन्नाथ सोरेन ने बताया कि तीन तल्ले में काम चल रहा था जहां हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हादसा हुआ।

ज्ञात हो कि इससे पहले भी   हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से संजय कुमार नामक 24 ट्रक ड्राइवर की मर्मस्पर्शी मौत हो गई थई। अष्टमी की सुबह लगभग साढ़े सात
बजे संजय ट्रक पर चढ़कर तिपपाल को हटा रहा था इसी क्रम में ऊपर से गए
हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई थी । पता चला है किसोनभद्र जिले के घोरवाल थआना केनेवारी गांव के रहने वाले संजय ट्रक लेकर
टाटा मेटालिक्स में बने पाइपलाईन लेकर जाना था जिसके लिए तिरपाल हटा रहाथा। उसी वक्त हादसा हुआ संजय को चांदमारी अस्पताल ले जाया गया जहां उसने
दम तोड़ दिया  था।
Exit mobile version