Site icon Kgp News

सोलापुरी माता मंदिर में कोटा अमावस्या में उमड़े श्रद्धालु, मनाया जा रहा उगादी व चैत्र नववर्ष, जंवारा भी शुरु  

 

खड़गपुर,  विधानपल्ली स्थित श्री सोलापुरी माता मंदिर में कोटा अमावस्या के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि खड़गपुर ग्रामीण विधानसभा के विधायक दीनेन राय ने मंदिर पहुंच मां का आर्शार्वाद लिया। सोलापुरी माता मंदिर कमेटी ट्रस्ट के चेयरमैन एस. सूर्यप्रकाश राव ने बताया कि शहर यह मंदिर सौ साल से भी ज्यादा पुराना है व यहीं से विभिन्न जगहों पर सोलापुरी माता का आगमन व प्रस्थान होता है। चैत्र-अमावस्या पूजा के बाद कुमकुम पूजा हुई मान्यता है कि माता श्रीसोलापुरी कुलदेवी हैं व  नई फसल आने व सुख समृद्धि के लिए माता की पूजा की जाती है।

मंगलवार को तेलुगू नववर्ष के उपलक्ष्य में उगादि मनाया जा रहा है। इधर मलिंचा माता मंदिर में कोटा अमावस्या के अवसर पर भोग वितरित किया गया। मंदिर कमेटि से जुड़े पार्षद बी हरीश ने कहा कि पूजा के बाद से ही वे लोग चंदा संग्रह सहित अन्य कार्य करते हैं। 

इधर नवरात्र के अवसर पर आज से गाटरपाड़ी शीतला माता मंदिर सहित आयमा, विधानपल्ली सहित कई जगहों पर जंवारा पूजा भी शुरु हुई। नवमी व दशमी को जंवारा विसर्जित किया जाएगा। 

Exit mobile version