खड़गपुर- आगामी 30 मार्च 2023 को पुरे देश मे रामनवमी मनाया जाएगा। इसकी तैयारी जोर-शोर से खड़गपुर के सभी अखाड़ा कमेटी और मंदिर कमेटी ने शुरु कर दिया है। मलंचा रोड, प्रजापती घर स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में , एडिशनल एसपी राणा मुखर्जी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने अखाड़ा की तैयारियों का जायजा लिया। बजरंग अखाड़ा के खिलाड़ियों ने दिवंगत उस्ताद स्व. सीता राम साह जी और वर्तमान खलीफा श्री जय प्रकाश शर्मा जी को सलामी दिया और रामनवमी की तैयारियां शुरु की।
संचालक समिति के सदस्य और अध्यझ विनय शर्मा ने kgpnews.in से बात करते हुए बताया कि पिछले 7 वर्षों कि तरह इस वर्ष भी हमारी कमेटी रामनवमी के दिन विशाल जन समूह के साथ तथा प्रशासनिक दिशानिर्देशों का पालन करते हुए शोभा यात्रा गोल बजारा स्थित राम मंदिर तक जाएगी, पूलिस प्रशासन के साथ बैठक मे सभी मानको को मानने तथा हर्षोल्लास के साथ रामनवमी तथा हनुमान जयंती कार्यक्रम करने कि जानकारी दि गई।
आगामी 6 अप्रैल को मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।
पूलिस प्रशासन द्वारा सभी अखाड़ा समिति के दिशानिर्देश- किसी भी अखाड़े में डी. जे. बाॅक्स बजाना मना है,
रात 11 बजे तक समारोह समाप्त करना है, हाथों में किसी भी प्रकार का हथियार लेना मना है, 4 पारंपरिक लाठी ड़ंड़ो से खेल करतब दिखाना मंजूर होगा, 5 धार्मीक उन्माद या भड़काउ गाने बजाना मना है, प्रशासन से पुरस्कार दिया जाएगा, प्रशासन को पूरा सहयोग करना होगा।
खड़गपुर के कुछ इलाकों के मुख्य अखाड़ा – मलंचा अखाड़ा, निमपुरा अखाड़ा, 3 खरिदा अखाड़ा, झोली अखाड़ा, तालबगीचा अखाड़ा, इंदा अखाड़ा, व गोल बाजार अखाड़ा इत्यादि।