भगवान बालाजी का हुआ कल्याणम, आज रात मंदिर तालाब में बालाजी करेंगे नौका विहार

 

खड़गपुर। खड़गपुर शहर के ओल्ड सेटलमेंट बालाजी मंदिर में रविवार को पुर्णाहुति के साथ ब्रम्होत्सव संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने सुदर्शन चक्र में जलाभिषेकम कर मंदिर के शुद्धिकरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। भक्तों ने मंदिर के गुंबद में स्थित सुदर्शन चक्र को जल से अभिषेक किया।

Click link

https://youtu.be/3yy7f-mipfs

भगवान बालाजी का कल्याणम(विवाह) शनिवार की रात संपन्न हुआ इस अवसर पर कुल 60 दंपत्ति विवाह समारोह में शामिल हुए जबकि रविवार की रात मंदिर तालाब में भगवान बालाजी व उसकी पत्नी श्रीदेवी व भूदेवी को नौका विहार कराया जाएगा।

मंदिर कमेटि के अध्यक्ष दामोदर राव ने बताया कि 9 दिनों तक चले पूजा अर्चना में रायपुर बालाजी मंदिर के सचिव स्वामी बतौर अतिथि उपस्थित हुए। ज्ञात हो कि बीते 47 वर्षों से कल्याणम का आयोजन होता रहा है इस अवसर पर सचिव आर किशोर, श्रीराव सलाहकार एम मुरली  व अन्य सक्रिय रहे। 

Kharagpur, Balaji Brahmostav old settlement kharagpur ended with poornahuti.   kalasabhisekham held Next sikharagra sudarsan Puja by devotees


Today evening srivari procession will start from temple premises and will continue upto Mandir Talla There Boat festival will perform Again ceremonial idols bring back to temple. Night ekanta seva will be performed


in this connection Sri swamy secretary Raipur Balaji mandir  and many other dignitaries attended daily


Tomorrow 20th monday Narayana seva that’is Anna Prasad vitaran at 12 noon. Advisor M Murali. President Sri S Damodar, Secretary R kishore, sree rao &/other Committee members take part actively.

Exit mobile version