Site icon Kgp News

सचेतन की ओर से रक्तदान शिविर का आय़ोजन, 25 लोगों ने किया रक्तदान 

 

✍️ममता 

 

https://youtu.be/4XUFE0ZMADc

खड़गपुर, खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड 7 स्थित सामाजिक संस्था सचेतन की ओर से रक्तदान शिविर का आय़ोजन किया गया जिसमें कुल 25 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने भी रक्तदान  किया।

Click link

https://youtu.be/LH_EbZi826k

सचेतन की अध्यक्ष दीपा धर ने कहा कि गरीब बच्चों को शिक्षामूलक सहयोग देने की इच्छा जताया। इस अवसर पर भाजपा लीगल सेल के जिला संजोयक अनुपम चौधरी ने कहा कि रक्तदान की जरुरत को पूरा करने के उद्येश्य से रक्तदान का आयोजन किया गया था।

उन्होने रक्तदाताओं को शुभेच्छा दी।  इस अवसर पर कुणाल सरकार, बालकृष्ण गोले, बिजन दत्ताा महेंद्र कुमार अन्य  उपस्थित थे।   

Exit mobile version