Site icon Kgp News

गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने इंदा में घंटो किया सड़क अवरोध, यातायात बाधित, खड़गपुर ग्रामीण थाने का किया घेराव

 

खड़गपुर, खड़गपुर ग्रामीण थाना के जगतपुर में हुई दुर्गापद टुडु के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग व 14 जनवरी को बाहरी लोगों की ओर से ग्रामीणों पर हमले के प्रतिवाद व दोषियों को अविलंब गिरफ्तारी करने की माग को लेकर खड़गपुर ग्रामीण थाना का आदिवासियों ने पारंपरिक हथियार के साथ घेराव किया व सड़क जाम कर दिया। आंदलोनकारियों का कहना था कि 6 अक्टूबर 21 को बदमाशो ने हत्या कर दी पुलिस ने 12 दोषियों में से से सिर्फ 2 को गिरफ्तार किया जबकि बीते 4 जनवरी को टुड़ु के हत्यारों के समर्थकों ने ग्रामीणों पर अचानक हमला बोल जख्मी कर दिया। दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई।

Click link https://youtu.be/bzYTO-ErGDg

इस अवसर पर सारा भारत जाकात माझी परगना महल के रबिंद्रनाथ मुर्मु, साधन टुडे व अन्य नेता उपस्थित थे। साधन डुडु का कहना है कि उनलोगों ने अपनी मांग पर शाम तक धरना दिया पुलिस ने 15 दिन की समय मांगा है जिसके बाद आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी प्रणव पात्रो ने बताया कि दो गुटों की परस्पर लड़ाई का मामला है दो घंटे तक अवरोध रहा। ज्ञात हो कि अवरोध के कारण ट्राफिक को इंदा बामुनपाड़ा की ओर डायवर्ट कर दिया गया था खड़गपुर ट्राफिक ओसी मृणाल सिकदर के नेतृत्व में ट्राफिक पुलिस को यातायात सामान्य करने में काफी मशक्कत करना पड़ी।  

Exit mobile version