Site icon Kgp News

रेल क्रियानुष्ठान कमेटि की ओर से चक्रधरपुर मंडल के बामरा स्टेशन में रेल अवरोध, ट्रेन सेवा बाधित 

 

खड़गपुर, रेल क्रियानुष्ठान कमेटि की ओर से चक्रधरपुर मंडल के बामरा स्टेशन में रेल अवरोध किए जाने से ट्रेन सेवाएं बाधित हुई है। खड़गपुर रेल मंडल की कई ट्रेनों में फेरबदल किए गए हैं। पता चला है कि कमेटि के सैकड़ों कार्यकर्ता रेल पटरी मे सुंबह 6 बजकर 10 मिन्ट उतर गए व ट्रेन अवरोध कर दिया गया। अधिकारियों की ओर से आंदोलनकारियों से बात की जा रही है पर समाचार लिखे जाने तक कोई हल नहीं निकला है अवरोध से यात्री परेशान है।

Exit mobile version