Site icon Kgp News

शिवरात्री के अवसर पर धार्मिक व सांस्कृतिक कार्य़क्रम के साथ हुआ अन्नदान

 

खड़गपुर, महाशिवरात्री के अवसर पर शिव मंदिरों व देवालयों मे धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। तलझोली दुर्गामंदिर के समीप इस अवसर पर अन्नदान किया गया। आयोजक महादेव मंडल ने बतया कि शिवरात्री की रात पिंग्ला के लक्ष्मीबाड़ी गांव से राधा कृष्ण व निमाई की मूर्ति ला प्रतिष्ठित कर पूजा की गई जिसके बाद मूर्ति को पुनः मंदिर ले जाया गया।

तालबगीचा में भक्ति गीत संगीत   

Click link

https://youtu.be/POHPI3PYJCw

बेलतला काली मंदिर तालबगीचा में शिवरात्री के अवसर पर भक्ति मूलक गीत संजय दे मैत्री मंडल व नृत्य आराध्या चौधरी व आराध्या मिस्त्री ने पेश किया मोमिदा दत्त सहित अन्य ने कविता पाठ की कार्यक्रम का संचालन दोदुल चौधरी ने किया।

पंचानन दत्त ने बताया कि महिलाओं ने धुनुची शोभा यात्रा की व सोमवार को भोग वितरण किया गया।

नटराज काली मंदिर में भी शिवरात्री के अवसर पर भोग वितरण कार्यक्रम हुआ।  

Exit mobile version