Site icon Kgp News

भगसुखराज ने मनाया शहीद दिवस, मोमबत्ती जला लोगों ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजली 

 

खड़गपुर, सामाजिक संस्था भगसुखराज की ओर से शहीद दिवस के अवसर पर ओल्ड टीबी अस्पताल के समीप शहीदों को मोमबत्ती जला श्रद्धांजली दी गई। संस्था की ओर से सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर महाभोग का भी आय़ोजन किया गया था।

संस्था प्रमुख दीपक बेहरा ने बताय कि सन 20 से पांच रु मूल्य पर गरीबों को खाना खिलाया जा रहा है जो कि आज भी जारी है लगभग 170 लोगों के लिए खाना आज भी बनाया जाता है। इस अवसर पर डीडीराव, नवीन शर्मा, मंजू जोशी व अन्य उपस्थित थे।

टीएमसी की ओर से पुलवामा के शहीदों के लिए गोलबाजार में मोमबत्ती निकाली गई थी जो कि ओल्ड सेटलमेंट इलाके में भ्रमण किया। रैली में पार्षद डी बासंती, तपन सेनगुप्ता व अन्य शामिल हुए।


इधर भाजपा मध्य मंडल कार्य़ालय में मोमबत्ती जला पुलवामा के 40 शहीद जवानों को श्रद्धांजली दी गई।इस अवसर पर भाजपा मध्य मंडल के अध्यक्ष श्री राव व अन्य उपस्थित थे।

Exit mobile version