Site icon Kgp News

पति-बच्चे छोड़ की दूसरी शादी, शव बरामद, पति फरार, ससुर गिरफ्तार

 

पश्चिम मेदिनीपुर के दांतन इलाके के वासी अचिंत्य दास के घर उसकी पत्नी मयना की फंदे से लटकती देह बरामद हुई जिसे पुलिस को सूचित किए बगैर घरवाले ही उतार कर खड़गपुर महकमा अस्पताल ले गए और आत्महत्या का मामला बताया . मयना की बडी बहन सरस्वती गुप्ता इसे दहेज-हत्या का मामला बताया .सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार अचिंत्य का कोलकाता के एक होटल मे कार्यरत रहने के समय , अपने पडोस की एक 30 वर्षीय विवाहिता संग संपर्क हो गया फिर वे विवाह कर लिए और अचिंत्य के घर दांतन चले आए . सबकुछ ठीक चल रहा था कि अचानक अचिंत्य उसे छोड़ कर चला गया .

मयना गोस्वामी उत्तर 24 परगना के बनगां के जियाला थाना इलाके की है उसका 10 वर्षीय एक बेटा भी है सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची व अचिंत्य के पिता सत्यरंजन को गिरफ्तार कर ले गइ जिसे शनिवार खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किया गया दूसरी ओर अचिंत्य फरार बताया जा रहा है . पुलिस अचिंत्य के तलाश में है . मयना का 10 वर्षीय बेटा फिलहाल बनगां में अपने ननिहाल में है .

Exit mobile version