Site icon

भाजपा ने किया प्रदेश भर में थाना घेराव, मंत्री निशीथ प्रमाणिक के ऊपर तृणमूल के गुंडा वाहिनी के द्वारा हमले का आरोप

 

खड़गपुर, भारतीय जनता पार्टी द्वारा केंद्रीय प्रति मंत्री निशीथ प्रमाणिक के ऊपर तृणमूल के गुंडा वाहिनी के द्वारा किए गए

हमला के विरोध में  खड़गपुर  , टाउन थाना  सहित राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किया गया । जिसमें पार्षद अभिषेक अग्रवाल  मध्य मंडल के अध्यक्ष श्री राव, मनोज दे व अऩ्य  शामिल हुए।

भाजपा नेताओं ने टीएमसी के खिलाफ नारेबाजी की व कहा कि ममता जब भी भाजपा से डरती हैं पुलिस की मदद से अत्याचार करती है।

Exit mobile version