Site icon Kgp News

जेठानी पर एसिड से हमले से सनसनी, देवरानी गिरफ्तार

 

शक के आधार पर देवरानी अपने जेठानी पर एसिड से हमलाकर दी . पीड़िता 80 फीसद झुलस गई है . यह घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल महकमा के मोमराजपुर ग्राम में घटी है . पीड़िता फिलहाल घाटाल महकमा अस्पताल में चिकित्साधीन है . आक्रमणकारी महिला रिश्ते में सिर्फ देवरानी ही नही बल्कि बहन भी है . स्थानीय सूत्र से प्राप्त सूचना के अनुसार मोमराजपुर के दो भाई असदुल अली व तस्लीम अली का विवाह दासपुर के शाहपुर की वासी रहिसा खातून व अकलिमा खातून के साथ हुआ . छोटी बहन अकलीमा इधर कुछ महिनो से मानसिक व्याधि से ग्रसित चल रही थी . कुछ दिनों से दोनों बहनों में झगडे-झंझट भी होने लगी थी. साथ ही छोटी बहन अकलीमा इधर संदेह भी करने लगी थी कि उसके अस्वस्थता के कारण ससुराल के सभी लोग मिल कर,उसके पति तस्लीम की अन्यत्र कहीं शादी कराने की योजना बना रहे हैं और इस मामलो को उसकी बडी़ दीदी रहीसा बीबी हवा दे रही है. तस्लीम चूंकि तांबा के कारीगर हैं इस वजह से उनके घर पर एसिड मौजूद ही होता है .

 

शनिवार सारा दिन देवरानी-जेठानी के बीच झगडती रही जब विवाद चरम पर पहुंची . उसी आवेश की घडी मे अकलीमा एसिड भरा मग उठा लाई और दीदी रहीसा के शरीर पर उड़ेल दी . एसिड की तीक्ष्णता से दग्ध रहीसा छटपटाने लगी ऐसी आपतजनक हालत में परिजन अविलंब पीड़ित , रहीसा बीबी को अस्पताल पहुंचाए . उपचार की गई लेकिन हालत की गंभीरता भांप कर चिकित्सक पीड़िता को रविवार के दिन कोलकाता रेफर कर दिए . सूचना पाकर घाटाल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे , शिकायत दर्ज की एवं आरोपी अकलीमा बीबी को गिरफ्तार कर लिए .

Exit mobile version