Site icon

फैशन व ग्लैमर से लोगों को लुभाया बच्चों ने, द स्टारगेज़र इंडिया की प्रस्तुति ” द सूपर मॉडल ऑफ बंगाल जूनियर ” में

 

✍️रघुनाथ प्रसाद साहू/94342433 63

द स्टारगेज़र इंडिया की ओर से बच्चों में छिपी प्रतिभा को उभारने – संवारने व एक मंच देने की कोशिश के तहत ” द सूपर मॉडल ऑफ बंगाल जूनियर ” का आयोजन किया .  संस्था की संस्थापक प्रियंका चौधरी ने kgpnews.in से बात करते हुए कहा कि  आयोजन के पीछे का मकसद नौनिहालों को बतौर करियर जिंदगी के परंपरागत क्षेत्र से इतर नया आकाश , नई ज़मीन और नए क्षितिज से रु-ब-रु-रु कराना ताकि पूरी इत्मीनान , यकीन ओ हौसले के साथ जिंदगी के नए फील्ड में भी, वे स्वछंद परवाज कर नई ऊंचाईयां छू सके . नए दिशा में नए मकाम हासिल कर सके . सिर्फ खेलकूद और पढ़ाई ही नही बल्कि जन समूह के सामने मंच पर वे खुद को सहज और आत्मविस्वास के साथ प्रस्तुत कर सकें . बच्चो मे यह क्षमता और विश्वास जागे और एक बच्चे को देखकर दूसरे बच्चे भी प्रेरित – प्रोत्साहित हो . संस्था से जुड़ी आरजू ने कहा कि हमें अपनी पहली कोशिश में ही बेहतरीन रेस्पॉन्स मिली है .

क्लिक link फार video

https://youtu.be/AV9-8jQhYkQ

उन्होंने आगे जोड़ा  सारी नामचीन स्कूलों से जैसे सेंट एग्नेस , सैक्रेड हार्ट , ऑल सेंट चर्च स्कूल , ग्रिफिंस स्कूल व डॉन बोस्को स्कूल के तकरीबन 80 बच्चों ने भागीदारी की है .सारे ही स्कूल के प्रिंसीपल सर व अविभावक गण का संस्था को साथ मिला है . संस्था सर्वप्रथम सारे नामांकित बच्चों को आवश्यक साज – संवार व तैयारी कराई है फिर इनका चरणबद्ध परफॉर्मेंस की स्पर्धा होगी जिसे एक्सपर्ट द्वारा जज किया जाएगा . बच्चों की प्रतिभा व सीखने-समझने की क्षमता व विषय के प्रति आग्रह , लगन और परिश्रम करने – जानने की चाह अचंभित करने वाली है . आयोजक इन बातों से काफी उत्साहित है . इस आगाज को वे काफी दूर तक ले जाने का इरादा और आकांक्षा रखते हैं . आयोजकों को पूरा यकीन है उनकी यह आगाज जरुर अंजाम पाएगी .

 

The  Stargazer India presents “The Supermodel of Bengal Junior 2023” season 3 curated on 23rd January 2023 at Xavier;s International public school, kharida Kharagpur.

With 80 participants from international schools of kharagpur and midnapore- St. Agnes school, Don Bosco school, Renaissance International school, Sacred heart , Griffins International , All saints church, Christopher day and Xavier;s International public school and from midnapur- Dav public school, Vidyasagar shishu niketan.
Priyanka chowdhury – MD /founder of The Stargazer India along with other directors of the company Dr Monalisa Das, Arjumand Bano and Bihasa Sarkar.
The winners of the title The Supermodel of bengal junior 2023 was
Group A- (3 to 6 years)
Boys- Taqiudden sk Rasul (winner), Sagnik Das (First runner up), Ushnish Mondal (Second runner up)
Girls – Jaanvi singh (winner), Riddhima Banerjee (First runner up), Suyadita Maity(Second runner up)
Group B – (7 to 10 years)
Boys – Sukrit Sui(winner), Dibyaraj mondal(First runner up), Roshan Singh(second runner up)
Girls- Ahrita ghosh (Winner), Priyanshika Gupta (First runner up), Valentina Mishra (second runner up)
Group C -( 11 to 14)
Boys- Diptadip Majumdar (winner), Rith Bhowmik(fisrt runner up), B. Suraj (Second runner up)
Girls- Meghna Maity (winner), Aspriha Mukherjee(First runner up), Anjela Acharjee(Second runnef up)
 Apart from this 21 subtitle achievers and participation certificates and gift hampers to all participants
Our vision was to provide a platform for every talented person who wanted to showcase their talent and achieve their goals in life. We would be coming up with another show in next 3 months due to the demand of more parents and other schools we had left out, told priyanka chowdhary, founder of The  Stargazer India to kgpnews.in
Exit mobile version