✍️रघुनाथ प्रसाद साहू/94342433 63
द स्टारगेज़र इंडिया की ओर से बच्चों में छिपी प्रतिभा को उभारने – संवारने व एक मंच देने की कोशिश के तहत ” द सूपर मॉडल ऑफ बंगाल जूनियर ” का आयोजन किया . संस्था की संस्थापक प्रियंका चौधरी ने kgpnews.in से बात करते हुए कहा कि आयोजन के पीछे का मकसद नौनिहालों को बतौर करियर जिंदगी के परंपरागत क्षेत्र से इतर नया आकाश , नई ज़मीन और नए क्षितिज से रु-ब-रु-रु कराना ताकि पूरी इत्मीनान , यकीन ओ हौसले के साथ जिंदगी के नए फील्ड में भी, वे स्वछंद परवाज कर नई ऊंचाईयां छू सके . नए दिशा में नए मकाम हासिल कर सके . सिर्फ खेलकूद और पढ़ाई ही नही बल्कि जन समूह के सामने मंच पर वे खुद को सहज और आत्मविस्वास के साथ प्रस्तुत कर सकें . बच्चो मे यह क्षमता और विश्वास जागे और एक बच्चे को देखकर दूसरे बच्चे भी प्रेरित – प्रोत्साहित हो . संस्था से जुड़ी आरजू ने कहा कि हमें अपनी पहली कोशिश में ही बेहतरीन रेस्पॉन्स मिली है .
क्लिक link फार video
उन्होंने आगे जोड़ा सारी नामचीन स्कूलों से जैसे सेंट एग्नेस , सैक्रेड हार्ट , ऑल सेंट चर्च स्कूल , ग्रिफिंस स्कूल व डॉन बोस्को स्कूल के तकरीबन 80 बच्चों ने भागीदारी की है .सारे ही स्कूल के प्रिंसीपल सर व अविभावक गण का संस्था को साथ मिला है . संस्था सर्वप्रथम सारे नामांकित बच्चों को आवश्यक साज – संवार व तैयारी कराई है फिर इनका चरणबद्ध परफॉर्मेंस की स्पर्धा होगी जिसे एक्सपर्ट द्वारा जज किया जाएगा . बच्चों की प्रतिभा व सीखने-समझने की क्षमता व विषय के प्रति आग्रह , लगन और परिश्रम करने – जानने की चाह अचंभित करने वाली है . आयोजक इन बातों से काफी उत्साहित है . इस आगाज को वे काफी दूर तक ले जाने का इरादा और आकांक्षा रखते हैं . आयोजकों को पूरा यकीन है उनकी यह आगाज जरुर अंजाम पाएगी .
The Stargazer India presents “The Supermodel of Bengal Junior 2023” season 3 curated on 23rd January 2023 at Xavier;s International public school, kharida Kharagpur.