Site icon Kgp News

दक्षिण पूर्व  रेलवे क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न,

दक्षिण पूर्व  रेलवे क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक

कोलकाता,  05 जनवरी, 2023

        दक्षिण पूर्व रेलवे की क्षेत्रीय रेल राजभाषा समिति की वर्ष 2022 की चौथी बैठक दिनांक 05.01.2023 को श्रीमती अर्चना जोशी, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे की अध्यक्षता में दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्यालय, गार्डनरीच में संपन्न हुई । इस बैठक में सभी विभागों के प्रधान विभागाध्यक्ष उपस्थित थे । साथ ही सभी मंडलों के अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी वर्चुअल मीडिया के माध्यम से सम्मिलित हुए । इस बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे पर हो रहे राजभाषा कार्यों की समीक्षा की गई।

        श्री इसहाक़ खान, मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपने संबोधन में सभी प्रधान विभागाध्‍यक्ष एवं अपर मुख्‍य राजभाषा अधिकारियों से आग्रह किया कि राजभाषा के प्रयोग-प्रसार में सकारात्‍मक सहयोग दें।

         महाप्रबंधक महोदया ने अपने संबोधन में कहा कि दक्षिण पूर्व रेलवे में राजभाषा का प्रयोग-प्रसार सराहनीय रूप से हो रहा है । उन्होंने राजभाषा के प्रयोग-प्रसार के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिस पर अमल किया जाएगा। हिंदी में प्रवीणता प्राप्त अधिकारियों और कर्मचारियों को राजभाषा के प्रचार-प्रसार में अपना अधिक-से-अधिक योगदान देने का निर्देश दिया । महाप्रबंधक महोदया द्वारा राजभाषा विभाग की हिन्‍दी साहित्‍य के मूर्धंन्‍य साहित्‍यकारों की पुस्‍तक तथा जीआरएसआर के हिंदी अनुवाद का विमोचन किया गया ।

        बैठक का संचालन श्री पी. सी. डांग, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) ने किया।

 

MEDICAL HELP AND ASSISTANCE PROVIDED TO LADY PASSENGER
SUFFERING FROM HEAD INJURY CAUSED BY CO-PASSENGER

Railways provided medical help and assistance to a lady passenger suffering from head injury who was travelling by 18452 Puri-Hatia Tapaswini Express on 4th January, 2023.
A passenger named Shri Amit Ranjan called on Railway Helpline No. 139 and complained that some co passengers attacked his wife and caused head injury during a scuffle with him. He also requested for RPF and medical assistance during his phone call. After receiving the complaint, the Office of the Minister of Railways took immediate cognizance and the complainant was contacted for details of the incident. Shri Amit Ranjan and his wife Smt. Varsha were provided with RPF assistance and medical facility at the next station Bano under the jurisdiction of South Eastern Railway. They were also provided assistance till Hatia station for their comfortable and safe journey. Simultaneously, the accused was taken into custody and was handed over to the GRP at Hatia Police Station.

Later, Shri Amit Ranjan appreciated the immediate action taken by the Office of the Minister of Railways and the prompt assistance by the RPF.

Exit mobile version