Site icon

खड़गपुर बोगदा इलाके के बीएसएनएल एक्सचेंज ऑफिस के बाहर रखे केबल के बंडल में लगी आग , तीन दमकल की मदद से आग में पाया गया काबू

 

खड़गपुर बोगदा इलाके के बीएसएनएल एक्सचेंज ऑफिस के बाहर रखे केबल के बंडल(गुच्छे) में अचानक आग लग जाने से इलाके में एक उत्तेजना फैल गई आग भडकर पसरती हुई ऑफिस के भीतर रखी हुई मशीन को भी जला दी .यह घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर स्टेशन से लगे बोगदा इलाके में स्थित बीएसएनएल एक्सचेंज कैंपस में घटी . जिससे आसपास के इलाके की बीएसएनएल सर्विस बाधित हो गई है. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की तीन इंजन पहुंची और आग पर काबू पाई . सर्विस कब तक बहाल होगी अभी कहा नही जा सकता .

खड़गपुर  फायर ब्रिगेड ओसी निर्मल मुर्मू ने बताया के शनिवार को देर रात लगी आग में की लपटें इतनी तेज थी कि पास के क्वार्टर व पोस्ट ऑफिस के भी कुछ अंश जल गए हालांकि नुकसान कितने का हुआ है इसका अभी आकलन नहीं हुआ है उन्होंने बताया कि संभवत शार्ट सर्किट से से आग लगी हुई होगी।

Exit mobile version