Site icon Kgp News

ट्रक से कुचल देने से दीघा घूमने जा रहे डॉक्टर की मौत, परिवार के दो अन्य घायल

✍️ जेआर गंभीर

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर अनुमंडल  इलाके के राष्ट्रीय राज मार्ग पर एक मर्मांतक घटना घट गई . आज(सोमवार ) सुबह खड़गपुर के एक चिकित्सक अपने परिवार संग अपनी निजी कार से दीघा जा रहे थे . राष्ट्रीय राज मार्ग – 60 पर नारायणगढ के उकूनमारी के पास एक ट्रक ओवरटेक करने के क्रम में उनके कार के अगले हिस्से पर टक्कर मार दी . राष्ट्रीय राज मार्ग पर इस तरह लारवाही से ड्राइविंग करने को लेकर प्रतिवाद करने कार से उतरे थे चिकित्सक एवं उनके परिजन और बातों-बातों में विवाद बढ गया आक्रोशित चालक चिकित्सक पर ट्रक चढा कर निकल गए . इस तरह घटनास्थल पर ही चिकित्सक गौतम मुखर्जी(45) की मर्मांतम मृत्यु हो गई . परिवार के और 2 सदस्य भी घायल हैं जिन्हें अविलंब अस्पताल में ले जाया गया है एवं चिकित्सा जारी है . सूचना पाकर नारायणगढ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं आरोपी चालक की तलाश शुरु की है . मालूम हो इधर भोर के समय कोहरे की प्रकोप भी जारी है और इसी कोहरे सै घिरी भोर में तड़के डॉक्टर परिवार दीघा के लिए अपनी निजी कार मारुती -800 से निकले थे कि नारायणगढ के के करीब यह दर्दनाक हादसा पेश आ गया . ट्रक द्वारा टक्कर मार देने के पश्चात कार से उतर कर वे ट्रक के सामने खडे़ होकर , ट्रक को रोकने की कोशिश में थे इसी बीच ट्रक-चालक ने संभवतः जानबूझ कर ट्रक चला दी और वे ट्रक के चक्के तले आकर पिस गए और यूं उनकी दर्दनाक मौत हो गई . इस दुःखदायी घटना से खड़गपुर शहर में शोक की लहर है साथ ही सड़क मार्ग से सफर में सुरक्षा को लेकर लोग काफी चिंतित हैं .

ज्ञात हो कि शनिवार से सोमवार तक लगातार तीन दिनों तक सरकारी छुट्टी मिलने के कारण बड़ी संख्या में पर्यटकों की भीड़  दीघा में हुई है दीघा मंदारमनी व आसपास के तटवर्ती इलाकों में पुलिस की व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से निपटा जा सके.

Exit mobile version