Site icon

उदयपुर-शालीमार व सांतरागाछी-अजमेर ट्रेनों का डायवर्सन, मकर संक्रांति के अवसर पर हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस का उरुली में अस्थायी ठहराव

 

विकास कार्यों के कारण ट्रेनों का डायवर्जन

कोलकाता, 4 जनवरी, 2023:

पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के बीना-गुना खंड में दोहरीकरण कार्य के लिए प्री नॉन-इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण निम्नलिखित ट्रेनें डायवर्ट रूट पर चलेंगी:-

20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस उदयपुर से दिनांक 07.01.2023, 14.01.2023 व 21.01.2023 को डायवर्ट रूट पर कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-बीना मालखेड़ी होकर चलेगी

08.01.2023 व 15.01.2023 को शालीमार से छूटने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस डायवर्ट रूट वाया बीना मालखेड़ी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा-कोटा होकर चलेगी

06.01.2023, 13.01.2023 और 20.01.2023 को संतरागाछी से चलने वाली 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस डायवर्ट रूट पर बीना मालखेड़ी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा-कोटा होकर चलेगी

दिनांक 08.01.2023 व 15.01.2023 को अजमेर से रवाना होने वाली 18010 अजमेर-सांत्रागाछी एक्सप्रेस डायवर्ट रूट पर कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-बीना मालखेड़ी होकर चलेगी

एसईआर ट्रेनों का उरुली में अस्थायी ठहराव

कोलकाता, 4 जनवरी, 2023:

मकर संक्रांति पर्व के मद्देनजर उरुली स्टेशन पर निम्नलिखित ट्रेनों का एक मिनट का अस्थाई स्टॉपेज प्रदान करने का निर्णय लिया गया है:-

12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस उरुली 06.14 बजे पहुंचेगी और 11.01.2023 और 12.01.2023 को 06.15 बजे प्रस्थान करेगी।

12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस उरुली 18.49 बजे पहुंचेगी और 14.01.2023, 15.01.2023 और 16.01.2023 को 18.50 बजे प्रस्थान करेगी।0000l

DIVERSION OF TRAINS DUE TO DEVELOPMENTAL WORK

Kolkata, 4th January, 2023:

Due to Pre Non-Interlocking and Non-Interlocking work for commissioning of doubling in Bina-Guna section in Bhopal Division of West Central Railway, the following trains will run on diverted route:-

TEMPORARY STOPPAGE AT URULI OF SER TRAINS

Kolkata, 4th January, 2023:

             It has been decided that one minute temporary stoppage of the following trains will be provided at Uruli Station in view of Makar Sankranti Festival:-

Exit mobile version