फिलहाल खड़गपुर , मेदिनीपुर , झाड़ग्राम , कांथी , दीघा , डायमंड हार्बर , कोलकाता और वर्धमान कोहरे की चादर से ढका हुआ है साथ ही ठिठुरनयुक्त ठंड का प्रकोप जहां जनवरी 3 से जारी हुआ है वही दिसंबर 5 से ठंडक में और भी बढौतरी होने वाली है ऐसा अलीपुर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है . विभाग के विशेषज्ञों के मतानुसार 8 जनवरी याने रविवार तक ठिठुरन भरी जानलेवा तीक्ष्ण ठंड रहेगी साथ ही रहेगा उत्तरी हवा का प्रकोप . . विशेषज्ञों के अनुमान अनुसार इधर के कुछ दिन दक्षिण – बंग सहित जंगलमहल के इलाके ठिठुरन भरी कड़कड़ाती ठंड के गिरफ्त में रहेगी
. नतीजतन दिन और दोपहर बेला में भी असह्य ठंड झेलना पडेगा , तीखी ठंडक युक्त उत्तरी हवा मुश्किल का सबब बनेगी . आगामी 3 – 4 दिन तापमान बृहस्पतिवार से रविवार तक मेदिनीपुर , आसपास व झाड़ग्राम इलाके मे तापमान 8-9 डिग्री तक उतर जाएगी , मौसम विशेषज्ञों का ऐसा भी पूर्वानुमान है .