Site icon

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की ओर से 179  लोगों को कंबल का वितरण, खड़गपुर टाउन थाना की ओर से 600 लोगों को कंबल वितरण

 

खड़गपुर टाउन थाना की ओर से थाना परिसर में आज कुल 600 लोगों को कंबल वितरण किया गया इस अवसर पर खड़गपुर के एडिशनल एसपी राणा मुखर्जी ने कहा कि पुलिस सदैव लोगों के हितों में काम करने के लिए तत्पर है इस अवसर पर  खड़गपुर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन प्रदीप सरकार, एसडीपीओ दीपक सरकार  टाउन थाना प्रभारी विश्वरंजन  बनर्जी, पार्षद प्रबीर घोष,  फिदा हुसैन व अन्य उपस्थित थे।

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की ओर से 179  लोगों को कंबल का वितरण

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सी0आर0पी0एफ)  की 232 (महिला) बटालियन  ने सिविक एक्शन प्रोग्राम झारग्राम स्थित दैनमारी, काशी भंगा, नतुन डीही, नूनियांकन्दरी और हदहदी, थाना-झारग्राम का इलाका में किया | इस समारोह में 232 (महिला) बटालियन के कमांडेंट सीमा तोलिया, उप कमांडेंट राजमंगल भक्त, तथा अन्य अधिकारीगण सामिल होकर इस क्षेत्र में आनेवाले गरीव और जरुरतमंद ग्रामीणों को कुल -179 कंबल का वितरण किया गया |

इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्राम प्रधान एवं अन्य प्रतिनिधियों ने भी अतिथि के रूप में भाग लिया | ग्रामीण जनता द्वारा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के इस जनहित कार्य के लिए काफी सराहना भी की गई | सी0आर0पी0एफ के प्रति आमजनता की सकारात्मक सोच और विश्वास को बढ़ाने के लिए 232 (महिला) बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने स्थानीय लोगों को उनकी जरूरत के हिसाब से सामग्री वितरण के लिए बटालियन द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित किए जाते हैं | सी0आर0पी0एफ के 232 (महिला) बटालियन के जवानों ने पश्चिम बंगाल में शांति बजाय रखने के लिए जंगल महल के कई जिलों में तैनात है ।

Exit mobile version