Click link for video bytes
टीएमसी की महिला नेत्री प्रियंका शी जो कि वार्ड 26 की वाशिंदा है उसने आज खड़गपुर शहर थाना में अपने घर में बम फेंके जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि गुरुवार की रात उसने घर के बाहर आवाज सुनी उसके पड़ोसियों ने बताया कि उसके घर में बम फेंके गए हैं जिसमें से एक फटा व दूसरा नहीं फटा। प्रियंका का कहना है कि घटना से वह दहशत में है व परिवार को लेकर चिंतित है पुलिस से मामले को अवगत करा दिया गया है। ज्ञात हो कि टीएमसी पार्षद प्रबीर घोष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के समय उसने महत्वपूर्ण भुमिका निभाई थी। ज्ञात हो कि प्रियंका प्रदीप ग