Site icon Kgp News

टीएमसी की महिला नेत्री प्रियंका ने अपने घर में बम फेंके जाने का लगाया आरोप, कहा दहशत में हूं

टीएमसी की महिला नेत्री प्रियंका शी जो कि वार्ड 26 की वाशिंदा है उसने आज खड़गपुर शहर थाना में अपने घर में बम फेंके जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि गुरुवार की रात उसने घर के बाहर आवाज सुनी उसके पड़ोसियों ने बताया कि उसके घर में बम फेंके गए हैं जिसमें से एक फटा व दूसरा नहीं फटा। प्रियंका का कहना है कि घटना से वह दहशत में है व परिवार को लेकर चिंतित है पुलिस से मामले को अवगत करा दिया गया है। ज्ञात हो कि टीएमसी पार्षद प्रबीर घोष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के समय उसने महत्वपूर्ण भुमिका निभाई थी। ज्ञात  हो कि प्रियंका प्रदीप गुट की मुखर नेत्री है।

Exit mobile version