Site icon Kgp News

….जब पार्षद बने पुरोहित

खड़गपुर, खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड 10 के पार्षद बी हरीश ने आज पुरोहित बन सोलापुरी माता अपने सिर में उठा शोभायात्रा में शामिल हुए। पार्षद हरीश का कहना है कि उन्होने माता से मन्नत मांगी थी जिसके परिणामस्वरुप कुल तीन माता की शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर हरीश खुद पुरोहित बने. मां की सवारी हरीश के आवास से मलिंचा सेन चौक स्थित सोलापुरी माता मंदिर गई जहां पूजा अर्चना के बाद अन्नदान भी किया गया।

 

ज्ञात हो कि चैत्र नवरात्र के समय सोलापुरी मां की सार्वजनिक पूजा की जाती है जबकि सालभर विशेषकर रविवार को मां सोलापुरी की मन्नत मांगने वाले लोग पारिवारिक स्तर पर मां की शोभायात्रा निकालते हैं। बीते दिनों नई खोली में कुल दस माताओं की शोभायात्रा  एक साथ निकाली गई थी।

Exit mobile version