Site icon

सबला मेला में उमड़ रही लोगों की भीड़ , एसडीओ ने की ज्यादा सख्या में लोगों के आने व खरीददारी की अपील, तीन दिनों में 6 लाख की बिक्री

 

बीते तीन दिनों से चले आ रहे सबला मेला में लोगों की भीड़ उमड़ रही है व खरीददारी भी हो रही है सोमवार तक कुल 6 लाख 6 हजार की बिक्री हो चुकी थी। खड़गपुर के एसडीओ दिलीप मिश्रा ने  kgpnews.in के माध्यम से लोगों को परिवार सहित ज्यादा से ज्यादा सख्या में लोगों को मेला घूमने आने व खरीददारी की अपील की ताकि महिलाओं को आर्थिक संबल मिले। ज्ञात हो कि क्रिसमस की पूर्व संध्या को शुरु हुए मेला 30 दिसंबर तक चलेगा इस बीच प्रत्येक दिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है ताकि मेला घूमने आने वाले लोगों का मनोरंजन हो सके। तीन दिनों में 6 लाख 6 हजार की बिक्री हुई है. सोमवार को 2 लाख 33 हजार रु की बिक्री हुई।

ज्ञात हो कि खड़गपुर शहर के ट्राफिक  मैदान में राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए सबला मेला चल रहा है जिसका उद्घाटन शनिवार शाम मुख्य अतिथि एवं राज्य के जल-संसाधन-विकास व पर्यावरण मंत्री मानस भुइयां ने किया। जिसमें जिलाधिकारी आएशारानी, एस़डीओ दिलीप मिश्रा पिंगला के विधायक अजीत माईति , भूतपूर्व  चेयरमैन प्रदीप सरकार व अन्य मौजूद थे।

मालूम हो 30 दिसंबर यानि 7 दिनों तक चलेगा जहां कई सांस्कृतिक व मनोरंजक कार्यक्रम होंगे . महिलाओं द्वारा संचालित स्वयं निर्भर गोष्ठी द्वारा तैयार उत्पाद के प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए 44 स्टॉल लगे हैं।

Exit mobile version