Site icon Kgp News

रूपसी बांग्ला और अरण्यक एक्सप्रेस मंगलवार 20.12.22 को रद्द रहेंगी

 

कोलकाता, :20.12.2022 को आद्रा-मिदनापुर सेक्शन में नॉर्मल हाइट सबवे लॉन्च करने और चंद्रकोना रोड पर पुराने फुट ओवर ब्रिज को हटाने के लिए ट्रैफिक-कम-पावर ब्लॉक के मद्देनजर निम्नलिखित ट्रेन सेवाओं को निम्नानुसार विनियमित किया जाएगा:

 

ट्रेनों का रद्द होना:

·        08686/08685 आद्रा-खड़गपुर-आद्रा मेमू स्पेशल 20-12-2022 को रद्द रहेगी।

·        12883/12884 संतरागाछी-पुरुलिया-हावड़ा रूपसी बांग्ला एक्सप्रेस 20-12-2022 को रद्द रहेगी।

·        12885/12886 शालीमार-भोजुडीह-शालीमार आरण्यक एक्सप्रेस 20-12-2022 को रद्द रहेगी।

·        18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 20-12-2022 को रद्द रहेगी।

 

ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन:

·        18024/18023 गोमोह-खड़गपुर-गोमोह एक्सप्रेस 20-12-2022 को बांकुरा से शॉर्ट टर्मिनेटेड/शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। अत: 18024/18023 की सेवा दिनांक 20-12-2022 को बांकुरा-खड़गपुर-बांकुरा के बीच रद्द रहेगी.

·        08680/08679 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल 20-12-2022 को बांकुड़ा से शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी। इसलिए 08680/08679 की सेवा दिनांक 20-12-2022 को बांकुरा-मिदनापुर-बांकुरा के बीच रद्द रहेगी.

ट्रेनों का डायवर्जन:

·        18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस 20-12-2022 को रांची और हावड़ा से छूटने वाली डायवर्ट रूट पर कोटशिला-पुरुलिया-चांडिल-टाटानगर-खड़गपुर होकर चलेगी।

 

REGULATION OF TRAINS DUE TO DEVELOPMENTAL WORK

IN ADRA DIVISION

Kolkata, 15th December, 2022:

In view of Traffic-cum-Power Block for launching of Normal Height Subway in Adra-Midnapur section and dismantling of old Foot Over Bridge at Chandrakona Road in Adra Division on 20.12.2022, the following train services will be regulated as under:

Cancellation of Trains:

Short Termination/Short Origination of Trains:

Diversion of Trains:

……….

Exit mobile version