Site icon Kgp News

स्कुली बस सहित अन्य वाहन जब्त, परिवहन विभाग ने की कार्यवाही

बुधवार सुबह से पश्चिम मेदिनीपुर जिले व आसपास के शहर में परिवहन दफ्तर की ओर से वाहनो की जांच पड़ताल शुरु हुई . मकसद है गाडियों का कागज़ात एवं गाडी की यांत्रिक जांच . इस दौरान 1 घंटे में ही 10 से ज्यादा वाहन जिसमें स्कूल बच्चों की सवारी व अन्य जांच के लिए रोके गए . इसमें रेत लदी ट्रक भी रोकी गई पूरा अभियान जिलाधिकारी के निर्देश पर जिलास्तर पर जारी है . अभियान में राजस्व विभाग भी शामिल है . यह अभियान मेदिनीपुर , खड़गपुर और घाटाल में चल रहा है . पहले भी रेत खादान में अभियान चला कर गैरकानूनी कई मशीन जब्त की गई थी. उसी प्रकार परिवहन दफ्तर के अधिकारी अमित दत्त के नेतृत्व में मेदिनीपुर शहर के कलेक्टरेट मोड़ से अभियान पुनः शुरु हुई जिसमे जांच के दौरान कई निजी बस ट्रैक्टर व स्कूल वाहन रोकी गई जिसके कागजात में त्रुटियां भी पाई गई . पूरे जिले में यह अभियान जोरदार तरीके से चलेगी ऐसा जांच अधिकारियों ने कहा .

ज्ञात हो कि बीते दिनों खड़गपुर  में भी स्कूली बच्चों  की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें सवार स्कूली बच्चे बाल बाल बच गए थे।

Exit mobile version