click the video link
खड़गपुर पौर सभा के वार्ड – 9 के तृणमूल काउंसिलर प्रबीर घोष पर तृणमूल की ही एक महिला कर्मी को कुप्रस्ताव देने के आरोप लगा है . इस संबंध में खड़गपुर शहर थाना में महिला द्वारा लिखित अरोप दर्ज कराई गई है . इस आरोप को लेकर खड़गपुर शहर में हलचल मच गई है। टीएमसी महिला मोर्चा की ओर से काउंसिलर प्रवीर घोष के खिलाफ थाने के बाहर धिक्कार का नारा भी बुलंद की . पता चला है कि महिला पौर प्रधान प्रदीप सरकार की घनिष्ठ है . दूसरी तरफ काउंसिलर प्रवीर घोष जिस पर कुप्रस्ताव देने का आरोप लगा है वह एक समय में प्रदीप सरकार के अति निकट रहा करते थे परंतु हालिया हालात बदलने की चर्चा है। .ऐसी हालत में पूरा माजरा ही कई लोगों को सियासी जान पडती है . मालूम हो मंगलवार दोपहर पौरसभा की वार्ड-34 की 30 वर्षीय महिला टाउन थाना में मैसेज के जरिए कुप्रस्ताव देने का आरोप लगाते हुए काउंसिलर प्रवीर घोष के खिलाफ मामला दर्ज करवाई .
आरोप के अनुसार मह.इस पर महिला जब इस कुप्रस्ताव के विरुद्ध थाने में शिकायत करने की बात बोली तो उसे धमकी दी गई . इस विषय में प्रवीर घोष ने कहा है – ” फिलहाल इस विषय पर कुछ नही बोलूंगा 2-3 दिन में सब कुछ स्पष्ट करुंगा .” इस विषय पर तृणमूल नेतृत्व खामोश है . मामले मे प्रतिक्रिया देते हुए सांसद दिलीप घोष ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को इस तरह के मामले में सचेत रहना चाहिए। उन्होंने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच व सूरक्षा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि टीएमसी पार्टीमें अनुशासन ना होने के कारण बार बार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं