Site icon

जल्दी खाना देने को लेकर होटल मालिक व ग्राहक के बीच बवाल, होटल मालिक पर गर्म तेल फेंका

खड़गपुर सुभाषपल्ली गेट के नजदीक खाने के होटल में हुए विवाद में एक युवक ने गर्म तेल होटल मालिक पर छींटा . रविवार रात यह घटना घटी है और पीड़ित होटल मालिक अजय राय ने टाउन थाना में सोमवार सुबह यह शिकायत दर्ज कराई . पीड़ित के बयान अनुसार रविवार रात वह अपने होटल में खाना तैयार कर रहा था . खरीददार इंतजार कर रहे थे इतने में होटल में एक युवक आया और खाने की कई तरह की चीजों की मांग की . होटल मालिक ने कहा पहले से इंतजार कर रहे खरीददारों का ऑर्डर पूरा करने के बाद ही उसे दे पानस स़भव है . बस फिर क्या था वह कड़ाही में पडा गरम तेल होटल मालिक पर छिट दिया और होटल में तोड-फोड भी की .


पीड़ित अजय राय ने कहा- ” वासु नाम का वह युवक जानबूझ कर , हमला के इरादे से ही मुझ पर चढाई की और बार-बार अलग-अलग खाने की मांग कर रहा था उसे जैसे ही इंतजार करने को कही गई वैसे ही वह गरम तेल मेरे बदन पर छीट दिया और ओवन एवं अन्य बरतन उठाकर फैंकने लगा . ” पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है आरोपी फिलहाल फरार है।

Exit mobile version