click link
भूपतिनगर में हुए बम विस्फोट पर सांसद दिलीप ने एनआईए जांच की मांग, करते हुए कहा कि इसमें नया क्या है? यह सब तो इस सरकार में रोज की आम बात है . कहीं न कहीं कभी किसी घर में तो कभी किसी क्लब में प्रायः ही विस्फोट की खबरें लगातार आ रही हैं . आश्चर्य की बात यह है की इतनी शक्तिशाली बम आखिर कौन और क्यों बना रहा है . सोचने की बात है . तृणमूल नेताओं के बीच भी बंदूक बम से संगर्ष चल रहा है . तृणमूल करने से कुछ भी किया जा सकता है . पुलिस कोई कर्रवाई नही करेगी . पुलिस तृणमूल कर्मी की तरह पेश आ रही है . भाजपा के लोग यदि एक फेसबुक पोस्ट करें तो जेल में डाल दिया जाता है यही है आज का शासन . दिलीप ने भाजपा की सभा में हंगामा पर कहा कि” यह तो मैं पहले ही कह चुका हूं कि वे हमारा रास्ता रोकेंगे , फ्लैक्स तोड देंगे और हमारी कार्यक्रम में बाधा देंगे क्यों तृणमूल डरी हुई है उन्हें पता है कि यदि जन साधारण रास्ते पर उतरेंगे और प्रतिवाद करेंगे तो इनकी हालत खराब कर देंगे . वही हुआ वे हमें एक भी सभा सम्मेलन करने देना नही चाहते . कदम-कदम पर विभिन्न तरह की समस्याएं पैदा कर रहे हैं . बाहुबल का प्रयोग कर रहे हैं . हमें भी 40% जनता का समर्थन हासिल हैं . जोर सिर्फ शासक दल के पास नही है हमारे पास भी है . शासक दल जो चाहे कर सकता है यह सरासर भूल धारणा है . चाहें तो हम भी ताकत दिखा सकते हैं .” शुभेंदू अधिकारी के बदले की कार्रवाई के बयान पर पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर उन्होने आगे कहा – ” शुभेंदू ने सही कहा है हम भी बिलकुल सख्त जवाब दे सकते हैं हम कोई कमजोर नही हैं . साथ अभिषेक के जन संपर्क कार्यक्रम पर कटाक्ष करते हुए कहा 12 वर्षों में अगर अक्ल आई है तो अच्छा ही है कम से कम जमीनी स्तर पर जाकर परेशानहाल गरीबों को देखें जिनका हक भ्रष्टाचारियों द्वारा लगातार मारा जा रहा है और एलॉट की जा चुकी आवास के बदले कटमनी ली जा रही है फिर भी उनका हक लंबित है . तालिका में जिसका नाम है वह पात्र मुंह बाए है और अपात्र घूस देकर आवास पा रहा है .
खड़गपुर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के सुधार के लिए, दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन ने खड़गपुर स्टेशन के पीएफ नंबर 1/2, 5/6 और साउथ साइड सर्कुलेटिंग एरिया में नए फुट ओवर ब्रिज पर लिफ्टों का उद्घाटन किया। खड़गपुर स्टेशन पर इस तरह के यात्री सुविधा कार्य के प्रावधान से नए फुट ओवर ब्रिज तक पहुंचकर एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की आवाजाही में आसानी होगी। वर्ष 2018-19 में खड़गपुर में 12.25 करोड़ . रुपये की अनुमानित लागत के साथ इस मंडल पर विभिन्न स्टेशनों पर 24 लिफ्ट किया जाना था। खड़गपुर स्टेशन में बहुत सारे यात्री सुविधा कार्य किए गए हैं: बुकिंग कार्यालय सहित खड़गपुर स्टेशन के उत्तर की ओर के सर्कुलेटिंग एरिया का नवीनीकरण, एफओबी कार्य को मजबूत करना, नए एफओबी पर अतिरिक्त लिफ्ट का प्रावधान, नए बुकिंग कार्यालय का प्रावधान साउथ साइड सर्कुलेटिंग एरिया (न्यू एफओबी के पास), नए एफओबी आदि पर पार्किंग की जगह का प्रावधान।
श्री दिलीप घोष, माननीय सांसद, मेदिनीपुर ने पीएफ नंबर 1/2, 5/6 और दक्षिण की ओर के सर्कुलेटिंग एरिया पर नए फुट ओवर ब्रिज पर 03 (तीन) लिफ्टों को समर्पित किया है। श्री एम.एस. हाशमी, मंडल रेल प्रबंधक/खड़गपुर, श्री राजेश कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक, खड़गपुर और अन्य रेलवे अधिकारी और अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
.
To improve the provision of passenger amenity at Kharagpur station, Kharagpur division of South Eastern Railway has completed the construction and installation of three no. of lifts at New Foot Over Bridge, each on PF no.1/2, 5/6 & south side circulating area at Kharagpur station. The provision of such passenger amenity work at Kharagpur station shall ease the flow of passenger movements from one Platform to another by accessing the New Foot Over Bridge. The provision of lifts at Kharagpur has been sanctioned in the year 2018-19 with a composite proposal of provision of 24 no. of lifts at different stations over this division with an approximate cost of Rs. 12.25 Crore. Lots of passenger amenity works have been undertaken to uplift the standard of Kharagpur station viz: renovation of circulating area of north side of Kharagpur station including booking office, strengthening of FOB work, provision of additional lifts at New FOB, provision of new booking office at south side circulating area (near New FOB), Provision of parking space at new FOB etc.
Today, Sri Dilip Ghosh, Hon’ble MP, Medinipur has dedicated the 03(three) nos of lifts at new Foot Over Bridge, each on PF no.1/2, 5/6 & south side circulating area for the benefit of Rail users on 15:00 hrs.at Kharagpur station.. Sri M.S.Hashmi, Divisional Railway Manager/Kharagpur, Sri Rajesh Kumar, Sr. Divisional Commercial Manager, Kharagpur and other railway officers and officials were also present during the occasion.
.