Kharagpur, New road construction at ward no 16 by councillor grant of Abhishek Agrawal amount 2,12,000
From Manik bhatacharya house to Umesh Sharma Shop Rd inaugurated by Honourable MP Shri Dilip Ghosh. Adv Anupam Chowdhury, bjp paschim medipur dist legal cell convenor,
Bapi Chowdhury Dinesh dolai tinku yadav Tinku Singh nitin jain kamta prasad omprakash Singh aswini Singh Kunal sarkar and many other were present on the occasion.
पश्चिम मेदिनीपुर के सांसद दिलीप घोष ने शनिवार शाम बेल्दा के रानीकुटी इलाके में आए और आगामी पंचायत चुनाव के सिलसिले में कार्यकर्ताओं में जोश भरने के मकसद से एक राजनैतिक सभा की और इसी जगह पत्रकारों के सवालों का जवाब देने के क्रम में तृणमूल उपाध्यक्ष अभिषेक बनर्जी की चर्चा पर वे बोले दल और दल के नेताओं के द्वारा लूट – पाट कर लेने के बाद , गलत भाषा बोलने के बाद गलती के लिए माफी मांगना उनके लिए कोई नई बात नही है यह आम बात है लेकिन दल के नेता जो आम जनता का हजारो करोड़ रुपया लूट कर बैठे हैं कहीं शौचालय देने के नाम पर तो कहीं आवास देने नाम पर . कही घर जमीन बेचकर नौकरी पाने की आस में लाखों रुपए देकर 18 -20 हजार लोग लुटे हुए हतास बैठे हैं . पहले उन सबका रुपया लौटाया जाय फिर लोग विचार करेंगे कि क्षमा देंना या नही .