Site icon

चांदमारी अस्पताल की हालत को लेकर आमरा बामपंथी की ओर से ज्ञापन

खड़गपुर,   चांदमारी अस्पताल की हालत वाकई शोचनीय व बदहाल है . साफ सफाई सिरे से नदारद है. आम अवाम ताकि समुचित सेवा पा सके इस उद्देश्‍य से आमरा बामपंथी की ओर एक ज्ञापन दी गई . जिसमें निम्नलिखित मांगों को शामिल किया गया . 1) अस्पताल के शौचालय की मरम्मत व नियमित साफ-सफाई 2)OUT DOOR डॉक्टर सही समय पर उपस्थित हों , उपचार करें 3)X-RAY की व्यवस्था नियमित रहे 4)अस्पताल के भीतर व बाहर नियमित और सही-सटीक सफाई की जाए 5) भर्ती हुए मरीज ताकि डॉक्टर संग संपर्क कर पाएं ऐसी एक व्यवस्था हो जहां डॉक्टर उपलब्ध रहें . इन मांगो के अलावा भी कुछ मांग लेकर एक ज्ञापन आमरा बामपंथी की ओर से महकमा अस्पताल के सुपर को दिया गया . इस कार्यक्रम में उपस्थित थे . कॉम . अनिल दास , कॉम . मनोज धर कॉम. गोपेंदू महापात्र व अन्य .

फंड की कमी बताया सुपर ने

आमरा वामपंथी के श्यामल घोष के अनुसार  खड़गपुर महकमा अस्पताल के अधीक्षक उत्तम मांडी ने कहा कि रोगियों के परिजन कर साथ डाक्टर बात कर पाए इस तरह की व्यवस्था की प्राथमिक चर्चा  हुई है फंड की कमी के कारण कुछ योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है

Exit mobile version