Site icon Kgp News

मारवाड़ी युवक संघ की ओर से एक शाम खाटूवाले के नाम

 

एक शाम खाटूवाले के नाम। मारवाड़ी युवक संघ खड़गपुर, द्वारा प्रेमहरी भवन में कीर्तन किया गया। इस उपलक्ष्य  पर विशाल शोभा निशान यात्रा गोलबाजार राममंदिर से प्रेम हरि भवन तक  निकाली गई।

 

भजन संध्या में जयपुर के भजन गायक मनीष घीवाला, मेरठ के पंडित सीताराम शर्मा, अभिषेक मिसरा धमाल भजनों की धूम मचा दी। बाबा श्याम प्रभु की विशाल दरबार, श्रृंगार और अखंड ज्योति जागृति की गई। दूसरे दिन भंडारा आयोजित किया गया।

Exit mobile version