Site icon Kgp News

चेयरमैन के खिलाफ 15 टीएमसी पार्षदों ने खड़गपुर शहर थाना में शिकायत दर्ज कराई, असुरक्षा का उठाया मुद्दा

खड़गपुर पौरसभा के चेयरमैन के विरुद्ध टाउन थाना में तृणमूल के विरोधी गुट के 15 पार्षद चेयरमेन गोष्ठी से इन्हें असुरक्षा महसूस होने की शिकायत दर्ज कराई है. एक तरह से चेयरमैन को पद से हटाने के लिए, विरोधी गुट का यह अगला कदम सा जान पड़ता है . यह गुट संख्या में भी भारी है . थाना में दर्ज शिकायत मे़ उल्लेखित है कि मंगलवार से बुधवार के मध्य तीन पार्षदों को उनके घर के समीप भीड़ एकत्रित की गई व धमकी दी गई है . बुधवार सुबह वार्ड -20 की पार्षद बी. प्रभावती के घर पर कुछ लोग गए थे . इस विषय में बी. प्रभावती का कहना है कि उनके घर पर कुछ दल के कार्यकर्ता गए थे और उन्हें चेयरमैन के विरुद्ध न जाने के लिए कहा गया है . इसके अलावा वार्ड -1 के जयंती सिंह के घर के करीब बहुत सारे लोग इकट्ठे हुए थे ऐसी सूचना है . बेशक किसी किस्म की धमकी की कोई खबर नही मिली है किंतु शिकायतकर्ता पार्षदों का समूह इसके बावजूद थाने में असुरक्षा की भावना जाहिर किए. चेयरमैन प्रदीप ने कहा ” मुझे ऐसे किसी आरोप की जानकारी नही है . यदि शिकायत हुई भी है तो यह बेबुनियाद आरोप है और सिर्फ शिकायत दर्ज कराने से ही तो नही होगा , इसके प्रमाण भी देने होंगे .”
तृणमूल जिला अध्यक्ष सुजय हाजरा से क्षुब्ध पार्षद मिले थे लेकिन मिली जानकारी अनुसार पौरसभा के 25 पार्षदों में से ज्यादातर  पार्षद आंदोलन पर हैं वे किसी भी शर्त पर प्रदीप को पद से हटाने के लिए जी-जान लगाए हुए हैं . विरोधी गुट के  पार्षद बुधवार झपाटापुर के एक दलीय कार्यालय में इस डेडलॉक के निवारण पर मश्वरा के लिए एक बैठक की . इस बैठक में विक्षुब्ध पार्षदों के अलावा कुछ भूतपूर्व पार्षद , कुछ कद्दावर नेता व शहर तृणमूल अध्यक्ष सूर्यप्रकाश राव की उपस्थिति भी देखी गई .साथ ही वाइस चेयरमैन तैमूर अली खान व कुछ सीआईसी भी उपस्थित थे.

Exit mobile version