Site icon Kgp News

तिपहिए वाहन पलटने से जयहिंदनगर के युवक की मौत. दो घायल घायलों को पीजी रेफर किया गया, रुपनारायणपुर से आते समय चौरंगी के समीप घटी घटना

खड़गपुर, चौरंगी के समीप तिपहिए वाहन पलटने से जयहिंदनगर के युवक बी गौतम (21) की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक रुपनारायणपुर के समीप आयोजन से कैटरिंग कर्मी कैटरिंग के सामान ढोने वाली तिपहिए वाहन से खड़गपुर आ रहा था लेकिन गुरुवार की शाम चौरंगी के पास वाहन पलट गया जिससे वाहन में सवार चार लोग घायल हो गया जबकि ड्राइवर वाहन सहित फरार हो गया। घायलों को चांदमारी लाने पर बी गौतम ने दम तोड़ दिया जबकि दुर्गा व अनिल घायल है। अनुमान है कि कुत्ते के आ जाने से घटना घटी हांलाकि परिजन का कहना है कि तेज गति के कारण वाहन पलटी। दुर्गा व अनिल को कोलकाता के पीजी ले जाया गया जबकि एक अन्य का प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। पता चला है कि रुपनारायणपुर के पास काफी दिनों से आयोजन चल रहा था जिसमें ये लोग आना जाना करते थे। धर्मा ने कार्यक्रम में पंडाल का ठेका लिया था जबकि मल्ली कैटरिंग का। परिजनों का कहना है कि मल्ली बनारस गया हुआ है जहां से वापस लौटने की बात है जबकि धर्मा से संपर्क नहीं किया जा सका। खड़गपुर शहर थाना पुलिस गौतम के शव का अंत्यपरीक्षण करा परिजन को सौंप दिया। घटना से इलाके में शोक व उत्तेजना व्याप्त है।खड़गपुर शहर थाना प्रभारी मो आसिफ सनी का कहना है कि पता चला है कि किसी कुत्ते के कारण उक्त घटना घटी घटना में मामला दर्ज किया जाएगा।

Exit mobile version