Site icon Kgp News

बड़े भाई ने डंडे से पीटकर अपने छोटे भाइ की हत्या कर दी

खड़गपुर , खड़गपुर ग्रामीण थाना के गोकुलपुर ग्राम पंचायत के समराइपुर के रिसा गांव में बड़े भाई ने डंडे से पीटकर अपने छोटे भाइ की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार सुकुमार आड़ी (45) का  संजय आड़ी के साथ पुराने विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था.झगड़े के दौरान संजय ने सुकुमार पर डंडे से हमला कर दिया.जिससे घटना स्थल पर उसकी मौत हो गयी.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस इलाके में पहुँची.आरोपी संजय को गिरफ्तार कर घटना की जांच कर रही है.

Exit mobile version