खड़गपुर, झपाटापुर वार्ड 28 में पार्टी कार्यालय को लेकर टीएमसी व कांग्रेस के बीच की जिच लगता है अभी समाप्त नहीं हुआ है पुलिस ने पार्टा कार्यालय को फिलहाल बंद रखा है लेकिन दोनों पक्ष पार्टा कार्यालय पर दावा ठोंक रहे हैं। खड़गपुर नगरपालिका की सीआईसी व टीएमसी महिला मोर्चा की नेता कल्याणी घोष का कहना है कि झापाटपुर स्थित कार्यालय टीएमसी का ही है व टीएमसी का ही रहेगा दो एक दिनों में हम पार्टी कार्यालय खोलेंगे। कल्याणी ने यह भी दावा किया कि शमिता ने पुलिस को झूठे बरगलाया लेकिन हमने अपना पक्ष रख दिया है जिससे पुलिस भी सहमत है। कल्याणी का कहना है कि पार्टी ने शमिता को टिकट भी दिया था लेकिन वह चुनाव नहीं लड़ दूसरे बैनर पर चली गई इससे हम क्या कर सकते हैं। उन्होने कहा कि रबिशंकर पांडे ने शमिता के दल बदलने के समय संयम बरती चूंकि उस वक्त चुनावी माहौल था जो खऱाब नहीं करना चाहते थे। उन्होंने यह भी दावा किया कि शमिता समर्थक शमिता के फिर से टीएमसी में वापसी के संकेत दिए हैं। ज्ञात हो कि पहले नाम घोषणा होने फिर सीट 28 की जगह 26 कर देने से शमिता पार्टी ने नाराज हो कांग्रेस का दामन थाम ली थी व रीता पांडे के चुनाव लड़ी थी हांलाकि हार गई थी। इधऱ घटना को लेकर कांग्रेस के शहराध्यक्ष अमल दास का कहना है कि पार्टी कार्य़ालय कांग्रेस का है व शमिता ही कार्यालय की कर्णधार है टीएमसी बेवजह कब्जा करना चाह रही थी पर पुलिस की मदद से कार्यालय की चाबी शमिता दे दी गई। हांलाकि कल्याणी का कहना है कि चाबी केयरटेकर के पास है व टीएमसी ही कार्यालय खोलेगी। ज्ञात हो कि बीते सोमवार को उक्त पार्टी कार्यलय में टीएमसी समर्थकों ने कब्जा कर अपने पार्टी का झंडा लगा दिया था। कांग्रेस की शिकायत पर एसडीपीओ दीपक सरकार ने पार्टी कार्यालय बंद करवा दिया था जिसका कई लोगों ने स्वागत किया था। कल्याणी का कहना है कि हमने कांग्रेस का झंडा ससम्मान उतारा था पर हमारे बैनर विरोधियों ने गायब करवा दिए। फिर से टीएमसी की ओर से पार्टी कार्यालय खोलने को लेकर पुलिस की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।इधर रबि शंकर पांडे का कहना है कि शमिता पार्टी से बहिष्कृत है व उक्त पार्टी कार्यालय टीएमसी का ही है हांलाकि उन्होने यह भी जोड़ा कि टीएमसी की महिला मोर्चा मामले को देख रहे हैं।