रेशमी मेटालिक्स के रुसी इंजीनियर की लाश फ्लैट से बरामद, कलाईकुंडा एयरफोर्स के इंडियन वाशरमैन ने भी तोड़ दम, डान बास्को के पास भी राहगीर की वाहन से कुचल जाने से मौत
रेशमी मेटालिक्स के रुसी इंजीनियर रसलान गाटाउलीन(60) की लाश फ्लैट से बरामद से बरामद की गई है। जानकरी केअऩुसार बीते 4 नवंबर को 4 रसियन इंजनीयरों ने रेशमी मेटालिक्स में बतौर कंसलटेंट इजीनियर ज्वाईन किया था। ये लोग एनएच 6 में अवस्थित एक फ्लैट में रहते थे। पुलिस गाटाउलिन के शव को कमरा नंबर 2177 से जब्त कर मेदिनीपुर मेडिकल कालेज अस्पताल में अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा है। गाटाउलीन के शव कमरे में पाए जाने की खबर के बाद एसडीपोओ दीपक सरकार के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पहुंच जांच शुरु कर दी है। कंपनी का कहना है कि बीते दिनों तीन रसियन इंजीनियरों ने बतौर गेस्ट इंजीनियर काम में योगदान किए थे। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मो आसिफ सनी का कहना है कि मामले में किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गय़ा है साथी रसियन इंजीनियरों को बतौर दुभाषिए सेवा लिया गया ।
कलाईकुंडा एयरफोर्स के कैजुअल कर्मी वाशरमैन की भी अस्वाभाविक मौत
खड़गपुर, कलाईकुंडा एयरफोर्स के कैजुअल कर्मी जगन्नाथ राव (50) जो बतौर वाशरमैन कार्यरत थे उसकी भी अस्वाभाविक मौत हो गई। पता चला है कि सिविलियन इलाके के रहने वाले जगन्नाथ राव सुबह घर से नाश्ता लेकर एयरफोर्स के आफिसर कैंप गए थे जहां उसे धुले कपड़े लेनदेन करना था लेकिन अचानक उसकी तबियत खराह होने से उसे कैंप के अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद कलाईकुंडा पुलिस शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण करा परिजन को दाह संस्रकार के लिए सोंप दिया पता चला है कि जगन्नाथ का एक 18 वर्षीय बेटा है। कलाईकुंडा टीओपी प्रभारी अऱुणोदाय चक्रवर्ती का कहना है कि संभवतः हार्ट अटैक से मौत हुई होगी रिपोर्ट आने पर ही सही कारण पता चल पाएगा।
राजमार्ग से राहगीर का शव बरामद
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 6 में डान बास्को के पास वाहन से कुचल जाने से एक राहगीर की मौत हो गई पुलिस शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण कराया है।