Site icon Kgp News

कनकदुर्गा मंदिर में हुआ शिव पार्वती विवाह, अन्नदान

कनकदुर्गा मंदिर में हुआ शिव पार्वती विवाह

खड़गपुर। कार्तिक सोमवारी के अवसर पर खड़गपुर शहर के नीमपुरा स्थित कनकदुर्गा मंदिर कमेटी की ओर से अन्नदान का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने अन्न ग्रहण किया। सुबह मंदिर से नीमपुरा इलाके में भगवान शिव व पार्वती की शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर टीएमसी नेता रबिशंकर पांडे, पार्षद रीता पांडे, पूर्व पार्षद वेंकटरमणा सहित अन्य शामिल हुए। भगवान शिव व पार्वती का विवाह किराया गया।

On occasion of 3rd karthika Monday
sri parvati parmeshwara kalyanam and annadanam held Sri kanaka durga temple nimpura kharagpur

Exit mobile version