Site icon Kgp News

सड़क दुर्घटनाओं के बीच पुलिस अधिकारी एक्सीडेट प्वाइंट चिहिंत करने पहुंचे, ट्रेन से गिरकर नीमपुरा के चीफ यार्ड मास्टर की मौत, बाथरुम में गिरने से मलिंचा में महिला की अस्वाभावकि मौत

 

ट्रेन से गिरकर नीमपुरा के चीफ यार्ड मास्टर की मौत, बाथरुम में गिरने से मलिंचा में महिला की अस्वाभावकि मौत
खड़गपुर जीआरपी ने खड़गपुर- हावड़ा सेक्शन के जकपुर स्टेशन के निकट नीमपुरा के चीफ यार्ड मास्टर संजय मजूमदार नामक 43 वर्षीय रेलकर्मी की लाश बरामद की है। संजय वार्ड पांच के भवानीपुर के जनहित क्लबल के समीप रहता था पता चला है कि शादीशुदा संजय की एक बेटी है। अनुमान है कि दरवाजा के पास खड़े होने के कारण ट्रेन से गिर पड़ा हो। जीआरपी अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है। इधर मलिंचा के निंरजन बाड़ इलाके की रहने वाली सीमा शर्मा नामक 38 वर्षीय महिला की मौत अपने घर के बाथरुम में गिर जाने से हो गई गिर कर अस्वस्थ होने पर उसे चांदमारी ले जाया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। खड़गपुर शहर थाना पुलिस अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।

Exit mobile version