Site icon Kgp News

ट्रेन में सफर कर रही महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मेदिनीपुर स्टेशन की है घटना

बीते 4 महiiने मे तीसरी बार मेदिनीपुर टाउन स्टेशन पर एक बच्चे का जन्म हुआ जिसे अविलंब आरपीएफ की स्मार्ट सहेली टीम ने सहायता मुहैया करा बिन देर किए मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मातृत्व वार्ड में भर्ती करवाई . वर्द्धमान जिले के बाराडिही इलाके का मजाबूल अपनी प्रसव संभवा पत्नी अंबिका खातून को लेकर अपने कर्मस्थल गुजरात से कविगुरु एक्सप्रेस से सांतरागाछी के लिए सवार हुए उन्हें वापस अपने घर वर्द्धमान लौटना था कि मेदिनीपुर स्टेशन पहुंचने से पूर्व ही उसकी पत्नी को प्रसव वेदना प्रारंभ हो गई और उन्हें मेदिनीपुर में ही उतरना पड़ा .

ट्रेन से उतरते देखते ही ड्यूटी में तैनात जीआरपी व आरपीएफ कर्मी पूरी तत्परता दिखाते हुए सहेली टीम की मदद से एक निजी गाड़ी के जरिए ही अस्पताल ले जाने लगे लेकिन गाडी़ में सवार होते ही महिला ने एक पुत्र शिशु को जन्म दिया फिर उन्हें अविलंब अस्पताल ले जाकर मातृत्व विभाग में दाखिल कराया गया. फिलहाल शिशु व प्रसूता मां दोनो ही स्वस्थ्य हैं जीआरपी सिविक अरीजीत राउत ने कहा :” हम सदैव सेवा के लिए तत्पर हैं . सहेली टीम को अशेष धन्यवाद .

 

#Operation_Matra_Shakti ( *ऑपरेशन मातृशक्ति*)

On 13.11.2022 at about 08.22 hrs, T/No 12949 ( Kaviguru Express ) arrived at Mindapur station on PF No 01.

One pregnant lady passenger namely Ambika Khatun age 22 was travelling from JLR to SRC station vide PNR No- 8256958514 with her husband in coach no S1 – 26, 27.

On duty “My Saheli team” L/C – Superiya Ghorai & L/C – Swagata Samanta noticed that the above noted pregnant lady passenger was crying due to labour pain , and her husband was deboarding her at Medinipur station for safe delivery.

Immediately “My saheli” team member and shift officer ASI B.K.Mishra attended her and on seeing her condition without any delay booked one Maruti van to shift her to hospital safely, just after boarding her in Maruti Van, she gave birth to a baby boy in the van, L/C Supriya Ghorai & L/C Swagata Samanta helped her in delivery, Hospital is near about 02 KM from Railway station, so “My saheli” team with permission of her husband admitted her to Sadar Hospital Medinipur for further medical treatment .

Now the mother & baby boy both are in healthy condition.

 

Exit mobile version