बामुनपाड़ा निवासी रेल कुली मधुबन की लाश पोखर से बरामद, शुक्रवार से था लापता

खड़गपुर, इंदा बामुनपाड़ा निवासी खड़गपुर स्टेशन के रेल कुली की पोखर में डूबने से मौत हो गई जानकारी के अनुसार मधुबन कालिंदी खड़गपुर रेल स्टेशन में अस्थाई कुली का काम करता था मधुबन मूल रुप से झाड़खंड के जादूगोड़ा निवासी थी उसने सुषणा कालिंदी से शादी की थी दोनों के तीन बेटियां है जिसमें से दो की शादी हो चुकी है छोटी कक्षा आठवीं में पढती है मधुबन शराब का आदी था जिसके कारण पत्नी सुषणा घरेलू नौकरानी का काम कर जीविका चलाती थी।

सुषमा ने बताया कि 7 तारिख की सुबह दस बजे वह घऱ से निकला था व हाथीगोलापुल के समीप रेल लाईन पार कर साजंवाल की ओर शराब सेवन करने गया था जिसके बाद लापता था घऱवालों का कहना है कि चूंकि अक्सर मधुबन तीन चार दिन गायब रहता था इसलिए उनलोगों ने खोज खबर नहीं ली थी शनिवार की शाम को रेल पटरी के समीप कैनलनुमा पोखर में उसकी शव मिली तो लोगों ने खबर दी तो पुलिस शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण करा परिजन को सौंप दिया।

खड़गपुर शहर थाना पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण करा मामले की जांच कर रही है। ज्ञात हो कि मधुबन का परिवार वार्ड 23 के दासपाड़ा इलाके में रेल बस्ती में रहा करता था। टीएमसी नेता देबू पाल ने बताया कि घटना की खबर मिली है परिवार के लोग उसके नशा की आदत से परेशान थे।

 

Exit mobile version