हैवल्स ब्रांड स्टोर जैन्स गैलेक्सी की ओर से नवरात्र के शुभ उपलक्ष्य पर शुरू हुए विशेष ऑफर 31 अक्टूबर यानि छठ पूजा तक चलेगा। जैन्स गैलेक्सी के मालिक गगन कुमार जैन ने कहा कि जो ग्राहक दुर्गा या दीपावली के दौरान आफर का लाभ व्यस्तता या किसी अन्य कारण से नहीं उठा सके हैं वे लोग 31 अक्टूबर यानि सोमवार तक शो रुम आकर आफर का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि दिए जा रहे आकर्षक आफरों को ग्राहकों से अच्छा रेस्पांस मिला है व 500 + ग्राहक आफर का लाभ अब तक उठा चुके हैं। उन्होने इसका श्रेय मीडिया विशेषकर kgpnews.in को दिया। ज्ञात हो कि आफर इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रानिक्स सामानों पर उपलब्ध है।
गगन ने ऑफर पर विस्तृत जानकारी देते हुए kgpnews.in से बताया कि ₹3000 की खरीदी पर ₹435 मूल्य की एक(20W ) LED Baatten फ्री है . उसी तरह ₹6000 की खरीदी पर ₹1299 मूल्य की एक (9W)Glamax smart lamp फ्री है और ₹ 12000 की खरीदी पर ₹ 2420 मूल्य की एक Ventil DX Air exhaust fan(200MM ) फ्री है साथ ही ₹25000 की खरीदी पर(1200MM) Enticer Celling fan worth₹5895 फ्री दी जा रही है .
आगे के आकर्षण हैं ₹50000 की खरीदी पर एक Stealth air Celling fan (1200MM) worth₹10910 फ्री दी जाएगी अंतिम विशेष आकर्षण हैं 1 Havels Purifier की खरीदी पर एक Hot & Cold Bottle worth ₹1595 फ्री दी जा रही है . जिसका खरीददार शोरुम विजिट कर आकर्षक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
ADDRESS:
MALANCHA RD, KHARAGPUR, 03222-351674, 9733481008
INDA, OT. ROAD, KHARAGPUR , 03222- 317311, 9733481008