Site icon

विद्युत स्पर्श से बाप बेटे की मौत, घटना की खबर पा चाची ने भी दम तोड़ा

खड़गपुर के मोहनपुर थाना के कौरजंबुआ ग्राम में टूटे हुए हाईटेंशन बिजली के तार के स्पर्श में आकर पिता दुलाल कर(42) एवं पुत्र विष्णु पद कर ( 29) की मृत्यु हो गई .घटना की खबर सुन चाची की भी हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार की शाम घटी . ग्रामवासियों ने घटना के लिए विद्युत विभाग को दोषी ठहराते हुए रोष प्रकट किया . सूचना पाकर विधायक विक्रम प्रधान घटनास्थल पर पहुंच कर अपनी संवेदना व आक्रोष व्यक्त करते हुए कहा ” विद्युत विभाग की लापरवाही और देख रेख की कमी के कारण दो जीते-जागते इंसान की अकस्मात् दुर्घटना में मृत्यु हो गई जिसे सहजता से स्वीकार कर लेना संभव नही ” दूसरी ओर पश्चिम बंग राज्य विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी प्रकाश जेना ने कहा घटना की सूचना मिली है . संपूर्ण मामले की पड़ताल कर देखी जा रही है .परिजनों ने दोषियों को सजा व क्षतिपूर्ति की मांग की । लोग तरह की शुक्रवार की शाम 4 बजे घटना घटने के बाद भी सूचना देने के बावजूद बिजली विभाग लापरवाह बना रहा। तीनों के शव का अंत्येष्टि कर दिया गया।

Exit mobile version