Site icon Kgp News

बम विस्फोट से दम्पति की मौत, अवैध तरीके से कर रखा था बम संग्रहित

पांशकुडा के राधावल्लभचक ग्राम पंचायत के साधुआपोत्ता ग्राम में श्रीकांत भोक्ता के घर पर बम विस्फोट के कारण 17 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई . श्रीकांत भोक्ता की पत्नी गंभीर हालत में तमलुक अस्पताल ले जायी गई जहां उसकी मृत्यु हो गई . विस्फोट की इस दुर्घटना में और 3-4 लोग घायल बताए जाते हैं .सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक श्रीकांत भोक्ता बाहर से बम लाकर घर पर भंडारण करता था एवं बम बांध कर तैयार करता था इसी क्रम में मंगलवार की सुबह 10 बजे के आसपास बम बांध कर अंतिम रुप देते वक्त यह अप्रत्याशित एवं जानलेवा दुर्घटना घट गई जिसमें शंभु सामंत नामक एक 17 वर्षीय युवक घटनास्थल पर ही मारा गया . इलाके में सनसनी व आतंक का माहौल है . सूचना पाकर पांशकुडा थाना घटनास्थल का निरीक्षण किया एवं आवश्यक प्रशासनिक कार्रवाई की .

Exit mobile version