Site icon Kgp News

बिहार से खड़गपुर दुर्गापूजा घूमने आए युवक की ट्रेन से गिरकर मौत, बालिचक से खड़गपुर आते वक्त हुई हादसा

बिहार से खड़गपुर दुर्गापूजा घूमने आए युवक की ट्रेन से गिरकर मौत, बालिचक से खड़गपुर आते वक्त हुई हादसा
खड़गपुर, बिहार से खड़गपुर दुर्गापूजा घूमने आए शंभु कुमार साउ नामक 26 वर्षीय युवक की ट्रेन से गिरने से मौत हो गई खड़गपुर जीआरपी शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण परिजन को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया। पता चला है कि शंभु बिहार के नवादा जिले के सिरदोला थाना के बासोर्ट गांव का निवासी था व अपने दोस्त चंदन के साथ खड़गपुर दुर्गापूजा घूमने आय़ा था। चंदन भी पास के गांव का रहने वाला है। शंभु गोलबाजार भंडारी चौक के भुजा (चना, चिवड़ा वगैरह) विक्रेता कारु साउ का भतीजा है। शंभु अपने दोस्त चंदन के साथ बुधवार को बालिचक अपने परिजन बुआ के घऱ मिलने गया था चंदन ने बताया कि परिजन के ना मिलने से उनलोगों ने होटल में खाना खा वापस बालिचक स्टेशन आ गए व दोनों ने दस दस रु के अलग अलग टिकट खरीदे व खड़गपुर के लिए लोकल में चढ़ गए व एक ही जगह पर बैठे थे जिसके बाद चंदन अपना मोबाईल देख रहा था अचानक ट्रेन छूटने के बाद शंभु लोकल के दरवाजे पर जा खड़ा हुआ व तेज गति से जा रही ट्रेन से गिर पड़ा। चंदन का कहना है कि जब लोगों ने ट्रेन के गिरने को लेकर चिल्लाया तो पाया कि उसका ही दोस्त शंभु गिर गया है। परिजनों की आशंका है कि खंभे से टकरा कर शंभु गिर गया व ट्रेन की चपेट में आने से उसके चिथड़े हो गए सिर भी धड़ से अलग होने की खबर है। जीआरपी शव को बरामद कर गुरुवार को अंत्यपरीक्षण करा परिजनो को सौंप दिया व रहस्यम मौत का मामला दर्ज सुरु किया है। खड़गपुर जीआरपी थाना प्रभारी शेष कुमार ने बताया कि एक यात्री की शव बरामद की गई है व मामले की जांच की जा रही है। इधर पूजा घूमने आए शंभु की मौत से परिजन शोकग्रस्त व स्तब्ध है। पता चला है कि शंभु अविवाहित था व उसका परिजन आरपीएफ व रेल के टेकनीशियन पद पर कार्यरत है।

Exit mobile version