Site icon

खड़गपुर में दीपावली व काली पूजा की धूम, दिव्यांगो को दिया जाएगा कृत्रिम पैर, उचक्कों ने छीनी मोबाइल

खड़गपुर शहर में दीपावली व काली पूजा की धूम रही लोगों ने पारंपरिक तरीके से त्योहार मनाया। मंगलवार को  पंडाल व मूर्ति देखने के लिए लोग उमड़े। काली पूजा की रात साउथ  साइड  स्कूल  के पास शिवा साउंड सर्विस के मालिक शिवा गुप्ता का मोबाइल उचक्कों ने छीन ली है आरोप है कि की कुल 2 मोटर में कुल 4 लोग आए वह शिवा को घेरकर उसका मोबाइल ले फरार हो गए। शिवा के बेटे एमी ने बताया कि उसके पापा साइकिल से माइक के गाना चेंज करने के लिए जा रहे थे तभी उक्त घटना घट या तो के सिवाय इंदा ग्वालापाड़ा क्या रहने वाला है

कालीपूजा के अवसर पर श्री श्री नटराज काली मंदिर कमेटि की ओर से बुधवार को कृत्रिम पैर दिया जाएगा। कमेटि के सचिव रंजीत भादुड़ी ने बताया कि कल्ब अध्यक्ष सुधीर घोषाल व सहायक सचिव नुपुर भट्टाचार्य ने बताय कि इस अवसर पर छऊ, झुमुर, बाउल गान का आय़ोजन किया गया है।

खरीदा बोड़ो काली मंदिर व बड़ा बत्ती काली मंदिर में दर्शनार्थियों की उमड़ी भीड़ 
इधर गोलबाजार हेल्थ इसपेक्टर कार्यालय के समीप काली मंदिर में पूजा अर्चना के बाद भोग का आयोजन किया गया।

हेल्थ इंसपेक्टर अभिनेष शर्मा ने बताया कि पहले पूजा के दिन भोग का आयोजन किया जाता था पर इस साल मंगलवार की दोपहर भोग का आयोजन किया गया।

इधर भगवानपुर  काली मन्दिर में भी पारंपरिक तौर पर पूजा अर्चना की गई।

Exit mobile version