Site icon

एयरफोर्स जवान की लाश कलाईकुंडा में फंदे से लटकती मिली, शव का अंत्यपरीक्षण करा परिजन केरल अंतिम संस्कार के लिए ले गए

खड़गपुर, एयरफोर्स जवान की लाश कलाईकुंडा में फंदे से लटकती मिलने से इलाके में शोक की लहर व्याप्त हो गया। पुलिस शव का अंत्यपरीक्षण करा परिजन को शव सौंपा तो उसे केरल अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम एयरफोर्स स्टेशन कैंप -2 के क्र्वार्टर में नायाब सूबेदार जोबी पप्पूचान नामक 37 वर्षीय जवान की लाश पुलिस ने उसके आवास से फंदे से झूलती हुई बरामद की।

पता चला है कि सूबेदार जोबी शादीशुदा है व मूलतः केरल का का रहने वाला है कुछ समय पहले ही उसका तबादला एयरफोर्श कलाईकुंडा में किया गया था। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि घटना पारिवारिक समस्या के कारण हुआ या कोई अन्य तनाव था। शव को झूलने की खबर पा एयरफोर्स कैंप में शोक की लहर दीवाली पूर्व दौड़ गई पुलिस शव का अंत्यपरीक्षण करा परिजन को सौंप दिया गया जिसे केरल के लिए रवाना कर दिया गया है।

पुलिस का कहना है कि रहस्यमय मौत का मामला दर्ज हुआ है व शव का अंत्यपरीक्षण कराया गय़ा है।

Exit mobile version