Site icon Kgp News

खड़गपुर नगरपालिका द्वारा मनीषी ईश्वर चंद्र विद्या सागर की 203 वीं जयंती मनाई गई

खड़गपुर पौर सभा के साक्षरता विभाग की ओर से खड़गपुर के राम मंदिर सभागार में समाज सुधारक एवं मनीषी विद्यासागर की 203वीं जन्म जयंती मनाई गई . इस कार्यक्रम में उपस्थित थे भूतपूर्व उप पौर- प्रधान शेख हनीफ , फिदा हुसैन , पूजा नायडू , काउंसिलर जयदीप , जयश्री पाल , तपन प्रधान , देवाशीष सेनगुप्ता एवं अन्य। इस अवसर पर साक्षरता रैली भी निकाली गई जो दुर्गा मंदिर से राम मंदिर तक की यात्रा की .राम मंदिर सभा कक्ष में एक सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

VIDYASAGAR JAYANTI CELEBRATED BY L. I. M CELL KHARAGPUR MUNICIPALITY IN RAM MANDIR GOLE BAZAR. ON THIS OCASSIOND. VASANTI, C. I. C L.I.M CELL KHARAGPUR MUNICIPALITY ,SK. HANIF EX VICE CHAIRMAN ,FIDA HOSSAIN, PUJA NAIDU, JOYDEEP BOSE COUNCILLOR WARD NO 2,JOYSHREE PAL, TAPAN PRADAN, PRAVABATI, DEBASIS SENGUPTA,ALL LITERACY MEMBERS were present.RALLY was organised FROM DURGA MANDIR ROAD TO RAM MANDIR.CULTURAL PROGRAMME was performed AT RAM MANDIR.

Exit mobile version